पाकिस्तान की यात्रा पर आये तुर्की राष्ट्रपति रेसीप तैयब एरदोगन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ते तनाव पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दोनों देशों के तनाव की वजह से कश्मीरीयों को परेशान होना पड़ रहा हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में अब कश्मीरियों को परेशानीयों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
उन्होंने दोनों देशों से बातचीत के जरिये इस मुद्दें का समाधान निकालने के बात कहीं. उनका ये बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई बैठक के बाद आया हैं.
एरदोगन ने मीडिया को सबोधित करते हुए कहा, ‘नियंत्रण रेखा पर और कश्मीर में तनाव बढ़ने से कश्मीर में हमारे भाई बहन परेशान हैं, जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.’
एरदोन ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के बीच वार्ता के बाद कश्मीर मुद्दे का हल खुद के लिए निकाले जाने की जरूरत है.
विज्ञापन