दुबई पुलिस ने ड्राइविंग के दौरान लाइव विडियो बनाने वाले एक मोटरयात्री पर जुर्माना लगाया है. ब्रिगेडियर सैफ मुहैर अल मजरोई, डायरेक्टर ऑफ़ ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने बताया की “यह ड्राईवर उस समय शेख ज़ायेद रोड पर ड्राइविंग कर रहा था.”
सड़क पर अन्य किसी मोटर यात्री ने देखा की “यह आदमी ड्राइविंग के दौरान लाइव विडियो बना रहा है तो उन्होंने तुरंत 901 पर कॉल कर दुबई पुलिस को इन्फॉर्म किया.”
उन्होंने कहा की हमें कॉल प्राप्त हुआ की “शेख ज़ायेद रोड पर शुक्रवार को कोई व्यक्ति लाइव विडियो बना रहा है, जो की इन्स्टाग्राम पर रिकॉर्ड है, जब हमने उस व्यक्ति का इन्स्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो देखा की वहां लाइव विडियो पंजीकृत है, तो उस व्यक्ति पर ट्रैफिक अपराध का मामला दर्ज कर दिया”
मोटरयात्री पर Dh800 जुर्माना और उसे यातायात संबंधित नियम तोड़ने पर चार ब्लैक पॉइंट भी दिए गए.
मोटर यात्री ने दुबई पुलिस को बताया कि उसका फोन डैशबोर्ड पर था, उसने फ़ोन को नहीं पकड़ा हुआ था, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह भी गलत है क्योंकि वह लाइव विडियो के दौरान इन्स्टाग्राम पर व्यक्ति के फोल्लोवेर्स द्वारा आये कमेंट्स को पढ़ रहे थे.
उन्होंने कहा की “अधिकांश दुर्घटनाएं ड्राइविंग के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल करने की वजह से होती है, जो की ट्रैफिक नियम में बहुत बड़ा अपराध है”
अल-मजरोई ने सोशल मीडिया ड्राइविंग के दौरान लाइव विडियो ना बनाने के लिए कहा है और कहा की “हम चाहते हैं कि लोगों को हमारी सड़कों पर वाहन चालकों द्वारा ऐसी गलतियों के बारे में पता होना चाहिए, कोई भी दुबई पुलिस को अन्य मोटर चालकों द्वारा किसी भी यातायात के अपराधों के बारे में सतर्क कर सकता है, उन्होंने अपराधियों के बारे में पुलिस को चेतावनी देने में जनता की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की”.