डाउ केमिकल को जवाबदेह ठहराने को व्हाउट हाउस में याचिका

भोपाल गैस कांड: डाउ केमिकल को जवाबदेह ठहराने के लिए व्हाउट हाउस में याचिका

अमेरिका में व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर एक ऑनलाइन याचिका में ओबामा प्रशासन से अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी डाउ केमिकल को संरक्षण प्रदान करना बंद करने और उसे 1984 भोपाल गैस त्रासदी मामले में अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराने की मांग की गई है.

15 मई को लिखी गई इस याचिका में कहा गया है कि यूनियन कार्बाइड को तीन दशकों से अधिक समय से दिया जा रहा संरक्षण बंद होना चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘‘हमारा इस बात पर जोर है कि अमेरिकी सरकार संधि और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करते हुए डाउ को नोटिस जारी कर भोपाल में 13 जुलाई, 2016 को अदालत में पेश होने निर्देश दे।

इस याचिका में एक लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं जिससे इस पर व्हाइट हाउस के लिए जवाब देना आवश्यक हो गया है। पंद्रह मई को लिखी गई इस याचिका में कहा गया है कि यूनियन कार्बाइड को तीन दशकों से अधिक समय से दिया जा रहा संरक्षण बंद होना चाहिए। इस याचिका पर 12 जून तक 1,02,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए।

विज्ञापन