वाशिंगटन | अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने शब्दों के बाण छोड़ते ही रहते है. उनके ये शब्द बाण न केवल राजनितिक भूचाल लाते है बल्कि किसी कंपनी को भारी नुक्सान भी पहुंचा सकते है. ऐसा ही कुछ हुआ है विमान बनाने वाली कंपनी बोईंग के साथ. डोनाल्ड ट्रम्प के एक ट्वीट ने कंपनी को एक अरब डॉलर का चूना लगा दिया.
दरअसल बोईंग को फाॅर्स वन विमान बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. इसके लिए 170 मिलियन डॉलर में करार हुआ था. अब कंपनी इस रकम को और बढ़ाना चाहती थी. जिसकी वजह से फाॅर्स वन विमान की कीमत में भारी इजाफा हो जाता. इसकी को देखते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया की कंपनी 747 एयर फाॅर्स वन विमान बना रही है. जिसकी कीमत कण्ट्रोल से ज्यादा है. सरकार इस करार को रद्द करे.
डोनाल्ड ट्रम्प के इस ट्वीट ने कंपनी के निवेशको के बीच भूचाल ला दिया. अचानक से निवेशक बोईंग से अपने पैसे उठाने लगे. जिसकी वजह से कंपनी के शेयर करीब एक फीसदी तक गिर गए. डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट से पहले बोईंग कंपनी के शेयर 152.16 डॉलर पर चल रहे थे. ट्रम्प के ट्वीट करते ही कंपनी के शेयर 149.75 डॉलर पर आ गए.
इस ट्वीट से कंपनी के शेयर में करीब 0.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. इससे कंपनी को करीब एक अरब डॉलर का नुक्सान झेलना पड़ा. हालांकि बाद में कंपनी के शेयर में कुछ सुधर देखने को मिला. दरअसल बोईंग के सीईओ ने ट्रम्प की अंतराष्ट्रीय निति पर संदेह जताया था जिसके तुरंत बाद ट्रम्प ने यह ट्वीट किया. बोईंग के सीईओ का बयान कंपनी के लिए काफी भारी साबित हुआ.