भारत-पाक के बीच हो बातचीत, कहीं तनाव से कोई घटना न घट जाएँ: अमेरिका

Pathankot attack India handed Pakistan evidence, action will only talks had!

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ते तनाव पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा ना हो कि ‘‘तनाव काबू से बाहर हो जाए’ और उसकी वजह से ‘‘किसी किस्म की घटना’’ घटित हो.

अमेरिका ने दोनों देशों से बातचीत शुरू करने पर जोर देते हुए कहा कि  ‘‘भारत या पाकिस्तान दोनों के साथ अपनी बातचीत में हम इन दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को पुरजोर बढ़ावा देते हैं. यह साफ तौर पर क्षेत्र के सुरक्षा हितों में है कि दोनों देश तनाव कम करने की कोशिश करें और आपस में बातचीत करें.

एक्सटर्नल अफेयर्स के वाइस स्पोक्सपर्सन मार्क टोनर ने आगे कहा कि ‘‘इसके लिए हम लगातार बढ़ावा भी देते रहे हैं. हम नहीं चाहते कि तनाव इस हद तक बढ़े कि काबू से बाहर हो जाए और उसके कारण कोई घटना हो जाए.’’

टोनर ने आगे कहा कि अमेरिका पाकिस्तान की सरकार को लगातार यह बात जोर देकर कह रहा है कि वह क्षेत्र में अन्य देशों के लिए खतरा बने आतंकी समूहों और उनके पनाहगाहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे और इस बारे में हमारा स्टैंड बिलकुल साफ है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने देखा है कि वो इस बारे में कोशिश कर रहा है. लेकिन हम चाहते हैं कि वह और ज्यादा कदम उठाए. (भाषा)

विज्ञापन