जाॅर्डन की राजधानी अम्मान में इजरायली दूतावास के रक्षाकर्मियों के हाथों दो नागरिकों की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहराता जा रहा है.
इसी बीच जाॅर्डन में इजरायली दूतावासबंद करने की मांग भी उठना शुरू हो गई है. जाॅर्डन की संसद में 130 में से 82 सांसदों ने एक पत्र पर दस्तख़त करके अम्मान में इजरायली दूतावास को बंद करने की मांग की.
इसके अलावा इजरायली राजदूत को देश से बाहर निकालने और तेल अवीव से जाॅर्डन के राजदूत को वापस बुलाने की मांग भी की गई है.
जाॅर्डन के सांसद तामिन बीनू ने कहा है कि सरकार को गंभीरता से इस मामले से निपटना चाहिए और अगर वह एेसा नहीं करती है तो फिर सांसद इस बारे में अधिक कड़ा रुख़ अपनाएंगे.
विज्ञापन