फिलिस्तीन में अवैध काॅलोनी निर्माण की आलोचना करना यहूदियों का नस्ली सफ़ाया: नेतनयाहू

इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में अवैध काॅलोनी निर्माण की आलोचना को लेकर कहा कि काॅलोनियों के निर्माण की किसी भी प्रकार की आलोचना का अर्थ यहूदियों का नस्ली सफ़ाया है.

नेतनयाहू ने फ़िलिस्तीनी संकट के समाधान के विश्व समुदाय के प्रयासों का एक बार फिर मज़ाक़ उड़ाते हुए कहा कि काॅलोनी निर्माण, शांति वार्ता के मार्ग में बाधा नहीं है.

नेतनयाहू ने इसी तरह दावा किया कि फ़िलिस्तीनी प्रशासन के पास फ़िलिस्तीनी देश के गठन के लिए सिर्फ़ एक ही पूर्व शर्त है और वह यह है कि यहूदियों का अस्तित्व ही न रहे.

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के सलाहकार अहमद मजदलानी ने नेतनयाहू के दावे का खंडन करते हुए कहा कि बैतुल मुक़द्दस और फ़िलिस्तीन के अन्य अतिग्रहित क्षेत्रों में नई नई यहूदी काॅलोनियां बना कर नेतनयाहू ख़ुद ही जातीय सफ़ाए की नीति को लागू करने में लगे हुए हैं.

विज्ञापन