अमेरिका में मुस्लिमों पर नस्लीय हमले जारी – हिजाब पहनी मुस्लिम महिला को कहा ‘तुम आतंकवादी हो’

hijabअमेरिका में मुस्लिमों पर नस्लीय हमले लगातार बड़ते ही जा रहे हैं जिसके कारण उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही हैं. देश भर में चुनाव प्रचार के दौरान बनाए गये नफ़रत भरे माहोल के कारण अब मुस्लिमों के लिए अमेरिका में जीना मुश्किल हो रहा हैं.

न्यू मेक्सिको के एक स्टोर में हिजाब पहनी एक महिला को आतंकवादी कहकर हमला किया गया. अलबुकर्क के स्मिथ्स स्टोर में बर्नी लोपेज नाम के एक चश्मदीद ने घटना के बारें में बताते हुए कहा कि ‘मैं सोडा लेने के लिए गया हुआ था. इस दौरान मैंने किसी महिला को हिजाब पहनी महिला पर चिल्लाते हुए सुना, उस महिला को कहा जा रहा था कि ‘हमारे देश से चले जाओ’, तुम यहां के नहीं हो. तुम आतंकवादी हो.’

लोपेज के अनुसार इस दौरान हिजाब पहनी महिला की मदद के लिए लोग दौड़ पड़े. उन्होंने बताया कि कर्मचारी चिल्लाने वाली महिला को स्टोर से बाहर ले गए लेकिन चिल्लाने वाली महिला हिजाब पहनी महिला का पार्किंग स्थल पर इंतजार करने लगी.

जिसके बाद स्टोर के सभी कर्मचारी महिला के चारो ओर इकट्ठा हुए और उसे उसकी कार तक छोड़ा तथा उसका सामान उसकी गाड़ी में रखा.

विज्ञापन