अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को अमेरिका में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है. क्लिंटन ने कहा कि, “राष्ट्रपति बनने की होड में मैंने एक बड़ी पार्टी का नेतृत्व करके इतिहास रचा है”.
उन्होंने कल राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए वांछित प्रतिनिधियों की संख्या हासिल कर न्यू जर्सी में अपने प्रतिद्वंदी बर्नी सैंडर्स को हराकर यह उप्लक्षता हासिल की.
क्लिंटन ने अपने समर्थकों के नाम जारी एक ईमेल में कहा, “हम सबने मिलजुल कर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल कर ली,यह पहला मौका है जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए एक बड़ी पार्टी की ओर से एक महिला का नामांकन हुआ है”.
वही इन सब के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने क्लिंटन को आवश्यक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करने पर फोन करके बधाई दी.
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने एक बयान में कहा कि, “क्लिंटन के ऐतिहासिक चुनावी अभियान तथा मध्यम वर्गीय परिवारों और बच्चों के हक के लिए संघर्ष ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है”.
Web-Title: Clinton becomes first lady as a presidential candidate
Key-Words: Clinton, America, President, candidate, Obama