यरूशलेम की सबसे महत्वपूर्ण पवित्र स्थल मस्जिदुल अक्सा पर इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ फिलिस्तीन के ईसाई भी मुस्लिमों के साथ एकजुट हुए.
यरूशलेम के ग्रीक आर्कबिशप अटल्लाह हन्ना ने फिलिस्तीनी ईसाई और मुसलमानों के बीच एकता के समर्थन पर जोर देते हुए घोषणा कि फिलिस्तीन के लिए हमारा कर्त्तव्य है कि हम फ़िलस्तीनी ईसाई और मुसलमान एकजुट रहकर इजरायल के लालचपनी के मुकाबला करे.
साथ ही जारी बयान में कहा गया कि “सभी जानते हैं कि फिलिस्तीनी लोग आधिपत्य और जातिवाद के खिलाफ हमेशा से एकजुट हैं. आर्कबिशप की और से कहा गया कि ”यरूशलेम के सभी चर्चों ने अल-अकसा मस्जिद के साथ एकजुटता की घोषणा की हैं.
गौरतलब रहें कि फिलिस्तीनी ईसाई के लगभग आधे लोग ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के हैं, जबकि अन्य विभिन्न संप्रदायों से आते है.
विज्ञापन