कश्मीर को लेकर चीनी आया खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में, कहा – ‘हर मंच पर पाकिस्तान के हैं साथ’

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बुधवार को होने वाली बैठक से पहले चीन और पाकिस्तान के बीच हुई बैठक में चीन ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को पूरा समर्थन दिया हैं.

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, चीन के प्रधानमंत्री ली केक्यिांग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक में कहा कि उनका देश पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा. उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और हर मंच पर पाकिस्तान के लिए बोलेंगे.’

चीन के प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित रहा है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति और खराब नहीं होगी. चीन के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम लोग पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों को सुधारने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.’

इस दौरान नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के रिश्ते में सब कुछ अच्छा चल रहा है और वह रिश्ता अब एक अलग चरण में पहुंच चुका है. उन्होंने भारतीय क्षेत्र के कश्मीर में भारत के अत्याचार के बारे में चिंता जताने के लिए चीन का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन ‘आयरन ब्रदर्स’ हैं.

विज्ञापन