उडी हमले के बाद दोनों देशो ने के बीच बड़ते तनाव और तल्ख्पूर्ण रिश्तों के बीच भारत ने सिंधु समझोते की समीक्षा कर इस समझोते को तोड़ने का संकेत दिया हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर सिंधु का पानी हिंदुस्तान ने रोका तो चीन फिर ब्रह्मपुत्र का पानी रोक देगा.
किस्तान में विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा कि सिंधु का बदला ब्रह्मपुत्र से लिया जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान ने सिंधु जल समझोते के टूटने पर इंटरनेशनल कोर्ट में जाने की भी धमकी दी हैं.
इसको लेकर वाशिंगटन में पाकिस्तानी प्रतिनिधियों ने विश्व बैंक के वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात कर इस समझौते के सबंध में चर्चा की.
उल्लेखनीय है कि करीब 3 हजार किलोमीटर लम्बी चीन से निकलने वाली ब्रम्हपुत्र नदी भारत में असम होते हुए बांग्लादेश में बहती है. ब्रह्मपुत्र पर बांध को लेकर पहले से ही भारत और चीन में विवाद जारी है. ऐसे हालातों में में चीन इस मामले को कितनी गहराई से लेगा यह कहना मुश्किल है.