कनाडा के क्यूबेक सिटी की एक मस्जिद में बंदूकधारियों की गोलीबारी में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. खबर के मुताबिक, मस्जिद में शाम की नमाज के दौरान फायरिंग की गई.
क्यूबेक पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि कल देर रात हुई गोलीबारी में लोग मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि गोलीबारी के सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि आधिकारिक रूप से हताहत लोगों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, पूरा कनाडा क्यूबेक सिटी मस्जिद पर हुए हमले से दुखी हैं.
Tonight, Canadians grieve for those killed in a cowardly attack on a mosque in Quebec City. My thoughts are with victims & their families.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 30, 2017
पुलिस ने गोलीबारी में तीसरे संदिग्ध के शामिल होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है जो मौके से फरार हो गया था. हमले के कारणों का अभी तत्काल पता नहीं चल पाया है. क्यूबेक प्रांत के प्रीमियर फिलिप कुईलार्ड ने इस हमले को बर्बर हिंसा का मामला बताया है और पीड़ितों के साथ सहानुभूति जताई है.
याद रहें कि पड़ोसी देश अमेरिका में मुस्लिमों पर प्रतिबंध लगाने के बाद कनाडा ने खुलकर शरणार्थियों खासकर मुस्लिमों का अपने देश में स्वागत किया हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने ट्वीट कर कहा था कि ‘कनाडा के लोग उत्पीड़न, आतंक और युद्ध से बचकर आने वाले सभी लोगों का स्वागत करेंगे. विविधता हमारी ताकत है. कनाडा में आपका स्वागत है.’
To those fleeing persecution, terror & war, Canadians will welcome you, regardless of your faith. Diversity is our strength #WelcomeToCanada
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 28, 2017