यूरोपिय देश बुल्गारिया में मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. बुल्गारिया की संसद ने पूरा चेहरा ढकने वाले बुर्का के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया है. जिसके अंतर्गत अब सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे को ढकने वाले बुर्के पर प्रतिबंधित रहेगा.
इस प्रतिबन्ध का उल्लंघन करने पर 200 लेवा का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर प्रतिबन्ध का बार बार उल्लंघन होता हैं तो ऐसी स्थिति में 1500 लेवा के जुर्माने का प्रावधान किया गया हैं.
बुल्गारिया की कुल आबादी का 13 प्रतिशत हिस्सा मुआलिम समुदाय का हैं जो सदियों से बुलगारिया में ही रह रहा हैं. मुस्लिम महिलाये सदियों से हिजाब और बुर्के का इस्तेमाल करती आई हैं.
बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के पीछे यूरोप में बढती धार्मिक असहिष्णुता बताया जा रहा हैं. बड़ते इस्लाम्फोबिया के कारण अब तक कई देशों में बुर्के पर प्रतिबन्ध लगाया गया हैं.