जेरुसलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले के खिलाफ दुनिया भर में प्रदर्शन हो रहे है. इन प्रदर्शनों में इंडोनेशिया के मुसलमान भी पीछे नहीं है.
दुनिया के सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश की राजधानी में देश में लगातार पिछले दस दिनों से बड़े पैमाने पर अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है.
राजधानी जकार्ता में रविवार को 80 हज़ार मुसलमानों ने एक साथ अमेरिकी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान देश के शीर्ष मुस्लिम उलेमाओं ने अमेरिका उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की.
शीर्ष धर्मगुरु आलिम अनवर अब्बास ने लोगों से अपील की है कि जब तक ट्रंप अपने कदम को वापस नहीं ले लें वे अमेरिकी उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करें.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सफेद लबादा पहन रखा था और उनके बैनरों पर ‘इंडोनेशिया यूनाइट्स फॉर फलस्तीन’ लिखा हुआ.