सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बम ब्लास्ट हुआ. इस आत्मघाती हमले में 300 लोगों की मौत हो गयी है. इस हमले में कम से कम 300 से ज्यादा लोग घायल हो गये.
हमला इतना भयानक था कि धमाके में मारे गये 111 लोगों के शवों की पहचान भी नहीं की जा सकी. मोगादिशू के एक डॉक्टर एदन नूर ने बताया, “160 शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. इसलिए उन्हें सरकार ने दफना दिया.
इसी बीच गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए तुर्की ने विमान भेजा, जो 35 घायलों को लेकर अंकारा के हवाईअड्डे पर उतरा, जहां एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिये तैयार खड़ी थीं. साथ ही तुर्की ने घायलों की मदद के लिये चिकित्सा सामानों के साथ विमान भेजे थे.
सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है. हमले से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं.
सोमालिया के एक सामाजिक कार्यकर्ता अबुकार शेख ने कहा, “इस वक्त ऐसा कोई घर नहीं है, जहां कोई आंसू न बहा रहा हो.”