बोलीविया: हड़ताल के दौरान मजदूरों ने उप गृहमंत्री को पीट पीट कर मार डाला

लैटिन अमरीकी देश बोलीविया में हड़ताल कर रहे मजदूरों ने देश के उप गृहमंत्री की पीट पीट कर हत्या कर दी. ये मजदुर खदान में काम करने वालें थें.

प्राप्त जानकारी के अनुसार  उप गृहमंत्री रोडोल्फ़ो एलीन्स हड़ताल के दौरान बढती हिंसा की वजह से मध्यस्थ की भूमिका निभाने गये थे. लेकिन मजदूरों ने उनका अपहरण कर लिया था और फिर पीट पीट कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस संबंध में लगभग 100 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

सरकार के एक मंत्री कारलोस रोमीरो ने हत्या की निंदा करते हुए इसे लज्जाजनक और कायरतापूर्ण अपराध बताया. उन्होंने श्रमिकों से उप गृहमंत्री का शव सरकार के हवाले करने की मांग की है.

बोलीविया के रक्षामंत्री ने स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि रोडोल्फ़ो एलीन्स को हड़ताली श्रमिकों ने पीट पीट कर पाश्विक ढंग से मार डाला. उन्हें श्रमिकों ने गुरुवार की सुबह बंदी बना लिया था.

विज्ञापन