टर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 166 अन्य घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लास्ट करने के लिए कार में विस्फोटक रखकर उसे आत्मघाती हमलावर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.
बीबीसी के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि एक कार बम हमले और एक आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया।
तुर्क राष्ट्रपति तैयब रजब तय्यब ने मौतों की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने इसे एक आतंकवादी हमला करार दिया।
इससे पहले गृह मंत्री ने संसद में एक बयान में कहा था कि हमले में 20 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
गृह मंत्री सलमान सोलो ने बताया कि प्रारंभिक साक्ष्य के अनुसार एक कार बम के माध्यम से पुलिस बस को निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बेशकताश स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक फुटबॉल मैच समाप्त होने के आधे घंटे के बाद यह विस्फोट हुआ।विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है।
खबर लिखे जाने तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नही ली है.