कश्मीर मुद्दें को लेकर भारत और पाकिस्तान के रिश्तें बिगड़ने के साथ अब तल्ख़ बयानबाजी भी की जा रही हैं. पकिस्तान में विपक्ष में बेठी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर का कसाई बताया.
बिलावल ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात का कसाई अब कश्मीर का कसाई बन गया है, वह आज हमें आतंकवाद का पाठ पढ़ा रहा है. दुनिया इस तानाशाह को रोकने के लिए एकजुट जरूर होगी.”
The butcher of Gujarat has become butcher of Kashmir and wants to lecture us on terrorism? world must work together to stop this tyrant.
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) September 25, 2016
उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों मुल्कों के लोग शांति चाहते हैं. यह महत्व नहीं रखता कि मीडिया क्या चाहता है या राजनेता क्या कहते हैं या दोनों देश के असामाजिक लोग क्या करते हैं. भारत और पाकिस्तान, दोनों देश के लोग शांति चाहते हैं.
No matter what nonstate actors do, no matter what our media wants,no matter what politicians say, people of #India & #Pakistan want #peace!
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) September 23, 2016
गौरतलब रहें कि उरी आतंकी हमले के बाद से जहां भारत पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को दुनिया के सामने रखने की कोशिश में है, वहीं पाकिस्तान कश्मीर में मानवाधिकार हनन के आरोप लगा रहा है.