फिलिस्तीन के समर्थन में आयरलैंड बड़ा कदम उठाने जा रहा है। आयरलैंड देश में इजराइल के उत्पादों के बहिष्कार का क़ानून लागू करने की कोशिशों मे है।
आयरलैंड के मीडिया के अनुसार, इजराइल के उत्पादों के बहिष्कार के कानून को देश की संसद जल्द ही मंज़ूरी देने जा रही है। इस कानून को ज़्यादातर आयरिश सांसदों का हासिल है।
इजराइल के बहिष्कार के वैश्विक आंदोलन के सक्रीय वरिष्ठ कार्यक्रता फ्रांसिस ब्लॉक ने इस क़ानून के पक्ष में लगभग ज़्यादातर आयरिश सांसदों को राज़ी कर लिया है। उन्होने बताया कि आयरलैंड की संसद में इजराइल के उत्पादों के बायकॉट का क़ानून शीघ्र ही पारित हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट मे कहा गया कि इजराइल द्वारा फ़िलिस्तीनियों पर किए जा रहे अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। बता दें कि बहिष्कार के वैश्विक आंदोलन की चिंगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अब दुनिया भर के विकसित देश भी इस आंदोलन में जुड़ते जा रहे हैं।
ध्यान रहे आयरलैंड मे इजराइल के उत्पादों के बायकॉट का क़ानून यदि लागू हो जाता है तो ये इजराइल और इजराइल की अर्थव्यवस्था के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका होगा।