कांग्रेस के साथ गंठबंधन कर गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अब सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
दरअसल, सीटों को लेकर समझौता न होने के कारण दोनों पार्टियों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है. ध्यान. रहे शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी और कांग्रेस ने राज्य में 2007 और 2012 के चुनाव एक साथ लड़े थे.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गठबंधन राकांपा द्वारा अधिक सीटों की मांग करने के कारण टूटा है. वहीँ NCP का कहना है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की बजाय पार्टी का सभी सीटों पर स्वयं चुनाव लड़ना बेहतर होगा.
NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, हम सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे. कांग्रेस के राज्य प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा, राकांपा को गुजरात में अपनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीटों की मांग करनी चाहिए थी.
आप को बता दें कि गुजरात में चुनाव नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में होंगे और मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी.