बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश आतंकी कार्यकलापों के लिए अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं होने देगा.
गुरुवार को बांग्लादेश की यात्रा पर पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के बाद शेख हसीनाने कहा कि ”हम किसी भी तरह के आतंकवाद और चरमपंथ को बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम अपनी सरजमीं का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिये नहीं होने देंगे.”
मुलाकात के बाद हसीना ने पर्रिकर से कहा कि वह अपने आगामी भारत दौरे पर उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगी जिन्होंने 1971 के मुक्ति संग्राम में अपना बलिदान दिया. साथ ही उन्होंने पर्रिकर को उस हेलीकॉप्टर की एक प्रतिकृति सौंपी जिसका इस्तेमाल बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के समय हुआ था. इसके अलावा उन्होंने युद्ध में भाग लेने वाले जवानों की तस्वीरें भी सौंपीं.
वहीँ बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने भी रक्षा मंत्री को विश्वास दिलाया कि ‘आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश की बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है.