बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुलशन क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट पर आतंकी हमला हुआ जिसमे कई लोगो के मारे जाने की खबर हैं. गुलशन एरिया राज्शानी का हाई सिक्यूरिटी एरिया हैं जिसमे कई देशों के दूतावास स्थित हैं.
शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुएबंदूकधारियों ने हमले में कैफ़े के भीतर लगभग 50 से 60 लोगों को बंधक बनाया गया इन बंधकों में कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. लिस के अनुसार पांच सशस्त्र लोग ‘होले आर्टिजन बेकरी’ नामक रेस्तरां में घुसे और स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 20 मिनट पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमे 20 से अधिक लोगों की मोत की पुष्टि हुई हैं.
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार हमले में इटली के दो नागरिक मारे गए हैं. हमले में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार रेस्तरां के रसोईघर का एक कर्मचारी किसी तरह बाहर निकल आया. उसने बताया कि रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर कई सशस्त्र व्यक्ति रेस्तरां के अंदर आए और उन्होंने मुख्य शेफ़ को बंधक बना लिया। उसने बताया कि उन्होंने देसी बमों के कई धमाके किए जिससे दहशत फैल गई.