बांग्लादेश में पुलिस ने इस्लाम के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद (सल्ल.) के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में खक और यूट्यूबर असदुज्जमान नूर उर्फ ‘असद नूर’ गिरफ्तार किया है. असदुज्जमान नूर देश छोड़ने की कोशिश तैयारी कर रहा था. पुलिस ने उसे एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
रगुना पुलिस अधीक्षक बिजॉय बोसाक ने पुष्टि करते हुए कहा कि नूर के खिलाफ उसके फेसबुक पोस्ट को ईशनिंदा मानते हुए बीती जनवरी में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था.
अमतेली पुलिस प्रवक्ता अमीरुल इस्लाम के अनुसार, सूचना एवं संचार प्रोद्यौगिकी अधिनियम के तहस बरगुना जिले के अमतोली क्षेत्र में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था.
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ लोगों ने कई प्रदर्शन किये थे. साथ ही गिरफ्तारी की मांग भी उठाई थी. पुलिस ने इस मामले को साइबर ट्रिब्यूनल को सौंप दिया.