भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में बसे आतंकवाद के शिकारों को मुआवज़ा देने की पेशकश को लेकर चीन तिलमिला उठा हैं. चीन के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सब्र खो चुके हैं, और उन्होंने दुश्मनी के संभावित रुख और लहजे को अपना लिया है.
बलूचिस्तान को लेकर चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की वेबसाइट ने लिखा कि नरेंद्र मोदी बलूचिस्तान और पीओके का मामला इसलिए उठा रहे हैं, ताकि कश्मीर के तनावपूर्ण माहौल की तरफ से लोगों का ध्यान हटाया जा सके.
खबर में आगे कहा गया, “भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को फिर से जीवंत बनाने की अनिच्छा से की गई कोशिशों के बाद प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे साल में आ चुके नरेंद्र मोदी ने अब संयम खो दिया है और दुश्मनी के पहले से संभावित कट्टर लहजे को अपना लिया है…”
पीओके में भारत द्वारा आतंकवाद के शिकार लोगों को पांच लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा को चीन ने उकसाने वाली कारवाई बताया हैं.