फिलिस्तीन की जमीन पर अवैध कब्ज़ा जमा कर फिलिस्तीनी जनता पर जुल्म कर रहें इसरायली सैनिकों की गोलीबारी में एक और फ़िलिस्तीनी युवक शहीद हो गया हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतुल मुक़द्दस में स्थित सिलवान नामक क्षेत्र पर सैनिकों के हमलें के बाद फिलिस्तीनियों और इसरायली सैनिकों में झडपें शुरू हो गई थी. इस दौरान इसरायली सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमे एक फ़िलिस्तीनी जवान शहीद हो गया. साथ ही पांच फ़िलिस्तीनीयों के घायल होने की खबर हैं.
फ़िलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि शहीद होने वाला युवा इसरायली सैनिकों की गोलीबारी में घायल हो गया था. इस दौरान इस्राईली सैनिकों ने सिलवान को घेर कर उस युवा तक सहायता नहीं पहुँचने दी. जिसके कारण उसका अधिक खून बह गया और वह शहीद हो गया.
इसके अलावा इसरायली सैनिकों ने उत्तरी बैतलहम में स्थित आयदा शरणार्थी शिविर से छः फिलिस्तीनी बच्चों का अपहरण कर लिया है.