बहरीन के किंग हमद बिन ईसा अल खलीफा ने सोमवार को कतर से आने वाले पर्यटकों पर वीजा लागू करने का आदेश दिया है.
बहरीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी बीएनए के अनुसार, कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए किंग हमद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि “मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रवेश और निवास प्रक्रिया को कसने” के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं कदम उठाए.
बीएएनए के मुताबिक ये सख्त सुरक्षा प्रक्रियाएं खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के अन्य देशों के आगंतुकों पर लागू नहीं होंगी.
ध्यान रहे जून में, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और बहरीन ने क्षेत्र में आतंकवादी समूहों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कतर के साथ कूटनीतिक और व्यावसायिक संबंधों को अचानक खारिज कर दिया था.
इन चारो देशों ने कतर को एक मांगों की लंबी सूची जारी की थी जिसमे न्यूज़ चैनल अल जज़ीरा को बंद करने की मांग थी. जिससे क़तर ने पूरा करने से इनकार कर दिया.