इराक की राजधानी में हुए आतंकी हमलों में 213 लोगों की मृत्य हो गई हैं. इस हमलें की जिम्मेदारी आतंकी समूह आईएसआईएस ने ली हैं. इस हमलें को इराक के सर्वाधिक भीषण हमलें के तोर पर देखा जा रहा हैं.
सोमवार को बगदाद के भीड़ वालें इलाकें में एक कार के जरिये हमला किया गया था. हमला इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा हैं. ईद की खरीददारी की वजह से इस इलाकें में भीड़ भी काफी अधिक थी.
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने बम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने के ऐलान के साथ मारे गए लोगों की स्मृति में तीन दिन का शोक घोषित किया है.
Loading...
विज्ञापन