इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग में 76 फ़िलिस्तीनी घायल

attack-on-palestinian-75-injured
ग़ज़्ज़ा और जार्डन नदी के पश्चिमी तट के विभिन्न क्षेत्रों में ज़ायोनी सैनिकों के आक्रमण में 76 फ़िलीस्तीनी घायल हो गए।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार, ज़ायोनी सैनिकों की गोलीबारी में घायल होने वाले कई फ़िलीस्तीनियों की स्थिति चिंताजनक है।

इस्राईली सैनिकों ने शुक्रवार को ग़ज़्ज़ा और जार्डन नदी के पश्चिमी तट में फ़िलिस्तीनियों पर अंधाधुंध फ़ायरिंग की और उनके ख़िलाफ आंसू गैस का भरपूर प्रयोग किया।

ज़ायोनी शासन की अतिक्रमणकारी कार्यवाहियों, बैतुल मुक़द्दस की पहचान बदलने और समय तथा स्थान की दृष्टि से मस्जिदुल अक़सा के विभाजन के षड्यंत्र के विरुद्ध अक्तूबर 2015 से फ़िलिस्तीनियों का व्यापक स्तर पर प्रदर्शन जारी है। इस दौरान ज़ायोनी सैनिकों के हमलों में 167 फ़िलिस्तीनी शहीद और सैकड़ों अन्य घायल हुए जबकि दर्जनों अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया

विज्ञापन