शुक्रवार की नमाज के दौरान मिस्र के उत्तर सिनाई में सूफी पंथ से जुडी मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 235 नमाजियों की मौत हुई है.
शुक्रवार की दोपहर हमले के बाद अभियोजक-जनरल के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि अल-रावा गांव में स्थित अल-रावा मस्जिद पर हमले में 235 लोग मारे गए और कम से कम 109 घायल हुए. इस घटना के बाद राष्ट्रपति के कार्यालय ने राष्ट्रव्यापी तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है.
अब्राहम ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में विस्फोटक उपकरणों के जरिए मस्जिद में विस्फोट किया गया, फिर बंदूकधारियों ने घायलों नमाजियों को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस को निशाना बनाया. अंसार बैत अल-मकदीस समूह ने इस हमले के लिए आईएस ग्रुप को जिम्मेदार बताया.
अपने ब्यान में समूह ने कहा कि नवंबर 2016 में सूफी शेख, सलमान हरराज को मार डाला था, साथ ही गांव में दो सूफी मजार को विस्फोटकों के साथ निशाना बनाया था.
ध्यान रहे ये इलाका सूफी मुस्लिम बहुल है. ऐसे में इस इलाके में गहन सुरक्षा की मौजूदगी नहीं है. क्योंकि यह अरीश के बाहर है और उन पारंपरिक क्षेत्रों से दूर है जो उन आतंकवादी समूहों की मेजबानी करते हैं.