अरब लीग के विदेश मंत्रियों ने की ईरान की निंदा

अरब लीग के विदेश मंत्रियों ने ईरान स्थित सऊदी अरब के दूतावास पर हालिया हमलों की निंदा की है. हमलों की निंदा का ये बयान सऊदी अरब और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा के लिए काहिरा में बुलाई गई आपात बैठक में जारी किया.

अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक

अरब लीग के विदेश मंत्रियों ने ईरान की आलोचना की और कहा कि उसके अधिकारी सऊदी दूतावास को सुरक्षा देने में विफल हुए.

अरब लीग के अधिकतर देशों ने इस बयान के समर्थन में वोट दिया लेकिन लेबनन ने इसका विरोध किया क्योंकि लेबनन में ईरान समर्थित हिज़बुल्ला काफी प्रभावशाली हैं.

सऊदी अरब में शिया नेता निम्र अल निम्र को मौत की सज़ा दी गई थी. इसके विरोध में ईरान में प्रदर्शन हुए थे और गुस्साई भीड़ ने सऊदी अरब के दूतावास में आग लगा दी थी. साभार: बीबीसी हिंदी

विज्ञापन