लगातार फिलिस्तीनियों रोजेदारों के साथ हो रही झडपों के बाद आखिर इजराइल को मस्जिदुल अक्सा में यहूदियों सहित गैर मुस्लिमों के प्रवेश को प्रतिबंधित करना पड़ा हैं. ये प्रतिबन्ध रमजान महीने के अंत तक लागु रहेगा.
रविवार से मस्जिद में यहूदी युवकों के आने को लेकर फिलिस्तीनी मुस्लिमों और इसरायली सेनिकों के बीच हिंसा हो रही थी. इसरायली सेनिकों के हमलें में कई फिलिस्तीनी घायल हो गए थे. ये फैसला यहूदी औरत के मस्जिद में प्रवेश करने के दोरान पत्थर लगने के बाद लिया गया हैं.
गोरतलब रहें कि जोर्डन के साथ हुए समझोते के तहत मस्जिदुल अक्सा में रमजान के आखिरी 10 दिनों में गैर मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला हुआ था जिसका उल्लंघन यहूदियों द्वारा किया जा रहा था.
विज्ञापन