रूस का यात्री विमान का दुर्घटनाग्रस्त, सभी लोग के मारे जाने की ख़बर

pri 68831642

pri 68831642

एक बुरी खबर रूस से आ रही है जहाँ उसका एक पैसेंजर विमान एंतोनोव एन-148 क्रैश हो गया है. कहा जा रहा है विमान में उपस्थित 71 लोगो के मारे जाने की आशंका है. रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी हिस्से में रविवार को एक घरेलू यात्री विमान क्रैश हो गया। घटना में 71 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

समाचार एजेंसी ने एऍफ़पी ने ट्वीट करते हुए बताया है की विमान में 65 पैसेंजर तथा 6 क्रू मेम्बर उपस्थित थे, हवा में आग का शोला बने इस जहाज में शामिल सभी लोगो के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक हिस्सा बरामद हुआ है। वहीं, आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर एक टीम को भेजा गया है। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक अरुगुनोवो गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने जलते विमान को आसमान से गिरते देखा।

विज्ञापन