एक बुरी खबर रूस से आ रही है जहाँ उसका एक पैसेंजर विमान एंतोनोव एन-148 क्रैश हो गया है. कहा जा रहा है विमान में उपस्थित 71 लोगो के मारे जाने की आशंका है. रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी हिस्से में रविवार को एक घरेलू यात्री विमान क्रैश हो गया। घटना में 71 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
#UPDATE A Russian domestic passenger plane has crashed on outskirts of Moscow after taking off from #Domodedovo airport, Russian media report.
Russian news agencies report 65 passengers, 6 crew on board the Antonov An-148 operated by Saratov Airlines which was flying to Orsk.
— AFP news agency (@AFP) February 11, 2018
समाचार एजेंसी ने एऍफ़पी ने ट्वीट करते हुए बताया है की विमान में 65 पैसेंजर तथा 6 क्रू मेम्बर उपस्थित थे, हवा में आग का शोला बने इस जहाज में शामिल सभी लोगो के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक हिस्सा बरामद हुआ है। वहीं, आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर एक टीम को भेजा गया है। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक अरुगुनोवो गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने जलते विमान को आसमान से गिरते देखा।