इस्लामिक जगत के सबसे प्रसिद्ध मिस्र के अलअज़हर विश्वविद्यालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप की जीत को महा त्रासदी बताते हुए दुनिया भर के लिए दुःखद घटना के रूप में लिया हैं.
अलअज़हर विश्व विद्यालय के प्रोफ़ेसर मुहम्मद एमारह ने बुधवार को कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनल्ड ट्रंप की जीत इस्लामी जगत के साथ ही पश्चिम और मध्य एशिया के लिए त्रासदी बताते हुए कहा कि इस्लामी राष्ट्रों व सरकारों को अमरीका और यूरोप में दक्षिणपंथी चरमपंथियों के विस्तार की ओर से होशियार रहना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, इस्लामिक जगत को नाज़िइज़्म से लेकर फांसीवाद, कम्यूनिज़्म और पूंजीवाद जैसी विचारधाराओं की विफलता के बाद उन्हें एक इस्लामी समाधान पेश करना चाहिए.
उन्होंने पश्चिम में इस्लामोफ़िया को लेकर कहा कि पश्चिमी समाज में इस्लाम के प्रति बढता रुझान एेतिहासिक, धार्मिक और महत्व की दृष्टि से भविष्य इस्लाम का है. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप की जीत को इस्लाम से उनकी शत्रुता और नस्लभेद के रूप में बताया.