लागोस: नाइजीरिया के लाखों मुसलमानों ने Al-Aqsa Day पर संयुक्त राष्ट्र से प्रस्ताव पारित कर फिलीस्तीनियों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग की
Muslim Awareness International (MAI) द्वारा आयोजित 12 रबी उल अव्वल के मौके पर हजरत मुहम्मद (सल्ल.) के जन्मदिवस को मनाते हुए अल अक्सा डे भी मनाया. जिसमे उन्होंने फिलीस्तीनी लोगों खासकर गाजा में रहने वाले जिनके लिए इजराइल ने नाकाबंदी करके उनका जीवन दूभर बना रखा हैं.
संगठन के प्रमुख Luqman Balogun ने कहा कि, हम फिलिस्तीनियों पर इजराइल के अत्याचारों पर लगाम लगाने की मांग करते हैं. उन्होंने आगे कहा दुसरे देशों की तरह इजराइल पर भी इस तरह के अत्याचार करने पर रोक लगानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सयुंक्त राष्ट्र संघ का आत्मनिर्णय का नारा फिलिस्तीनियों के मामले में खोखला साबित हुआ. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सयुंक्त राष्ट्र संघ ने फिलीस्तीनीयों को इसराइल की दया पर छोड़ दिया है. अब इजरायल की नीतिया फिलिस्तीन के नरसंहार के लिए हैं.