ईरान के राष्ट्रपति ने फ़िलिस्तीन और क़ुद्स की आज़ादी को क्षेत्र का मुख्य विषय बताते हुए कहा कि फ़िलिस्तीन और क़ुद्स की आजादी मुसलमानों की अकांक्षा बन गई हैं. ऐसे में क़ुद्स की आज़ादी और फ़िलिस्तीनीयों को उनका हक दिलाना क्षेत्र का मुख्य विषय होना चाहिए.
उन्होंने मंगलवार को तेहरान में इस्लामी जेहाद आंदोलन के नेता रमज़ान अब्दुल्लाह से मुलाक़ात के बाद कहा कि फ़िलिस्तीन को उसका हक़ दिलाने से रोकने के लिए कई साजिशे की गई लेकिन फिलिस्तीनियों की मदद के लिए रोक न सकी.
उन्होंने आगे कहा कि इस आंदोलन और फ़िलिस्तीन के दूसरे प्रतिरोध गुटों पर इस संदर्भ में बड़ी ज़िम्मेदारी है. उन्होंने कहा, ईरानी राष्ट्र और उसकी सरकार फिलिस्तीनियों की मदद से कभी पीछे नही हटेगी.
राष्ट्रपति रूहानी ने इस्लामी क्रान्ति के आरंभ से फ़िलिस्तीन की जनता और उसकी आकांक्षा को ईरान की ओर से मिल रहे समर्थन की ओर इशारा करते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र व सरकार उसी आधार पर आगे बढ़ रही है और फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की किसी भी मदद से पीछे नहीं हटेगी.