दुबई की जेलों में लम्बे समय से बंद पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट शाहिद अफरीदी ने एक मुहीम की शुरुआत की. इस मुहीम के तहत उन्होंने 30 पाकिस्तानी कैदियों को सुरक्षित रिहा कराया.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक, अफरीदी की परोपकारी संस्था ‘शाहिद अफरीदी फाउंडेशन’ ने इसमें खास भूमिका निभाई. कैदियों की रिहाई के बाद अफरीदी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर दुबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया.
I thank H.E LT. Gen Dhahi Khalfan Tamim Deputy CH police & security in Dubai & Dr Brg MohdAlmur Head of human rights in [email protected], pic.twitter.com/VHwWYpNQWj
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) January 24, 2017
इसे साथ ही उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि उनके इस कदम से 30 ‘कैदियों को वापस अपने देश जाने, और जिंदगी की एक नई शुरुआत करने का मौका मिला हैं.
याद रहे कि अफरीदी ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में एक क्रिकेट टूर्नामेंट, ‘Zalmi विश्व कप’ का शुभारंभ किया. 28 जनवरी से शुरू, टूर्नामेंट में पाकिस्तान के एक ‘नरम छवि’ को बढ़ावा देने के लिए करना है.
I am very thankful to the Dubai Police Department, who have been very compassionate and graceful to initiate the release…
Shahid Afridi Official ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಮಂಗಳವಾರ, ಜನವರಿ 24, 2017
Distinctive achievement for @SAFoundationN as they initiate the repatriation of Pakistanis from Dubai, bringing joy to their families1/2 pic.twitter.com/RHiy7SkVlX
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) January 24, 2017