सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में देशभर में आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
इसी बीच राजस्थान के जयपुर में मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने का फर्जीवाडा भी सामने आया है. जिसकी वजह से एक शख्स को करीब एक लाख रुपए का चुना लग गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसके बृजवानी अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपना सीम कार्ड दुकानदार को दे दिया. दुकानदार ने इस दौरान उस सिम को बंद कर दिया और उन्हें नया मोबाइल नंबर जारी कर दिया. इसके बाद पुरानी सिम का उपयोग करते हुए बृजवानी के बैंक खाते से एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए.
बकौल बृजवानी ने बताया, मुझे फोन आया था कि सिम को आधार से लिंक नहीं किया तो नंबर बंद हो जाएगा. इसी संबंध में एसएमएस भी आया. मैं सर्विस सेंटर गया तो पता चला सिम बंद हो गई है. उन्होंने दूसरा नंबर दे दिया. अगले दिन बैंक गया तो धोखाधड़ी का पता चला.
ध्यान रहे सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की बैंक व मोबाइल के आलावा अन्य योजनाओं से लिंकिंग अनिवार्य करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दी है. ऐसे में जो लोग अपना आधार नंबर अपने बैंक खाते, मोबाइल नंबर या किसी अन्य स्कीम से लिंक नहीं करवा पाए हैं वो आसानी से 31 मार्च तक यह काम पूरा कर सकते हैं.