पाकिस्तान में अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. जहाँ चोर ने मस्जिद में चोरी कर लोगों के लिए एक चिट्ठी छोड़ कहा कि ये उसके और अल्लाह के बीच का मामला है और लोगों को इसमें दखल नहीं देना चाहिए.
मामला दक्षिणी पंजाब के खानेवाल जिले के जामिया मस्जिद का है. जहाँ चोर मस्जिद की दान पेटी के दो डिब्बे और सहित मस्जिद में रखी बैट्री ले गया. साथ ही एक ख़त छोड़ कर गया जिसमे लिखा कि यह उसके और अल्लाह के बीच का मामला है. इसलिए इसमें किसी को दखलंदाजी देने की जरूरत है.
साथ ही उसने यह भी बताया कि वह कुछ दिन पहले मौलवी से मदद मांगने आया था लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया था. ऐसे में उसने किसी के घर चोरी करने की बजाय सीधे अल्लाह के घर ही चोरी की है.
मस्जिद के मौलाना कारी सईद का कहना है कि चोरी किया गया सामान लगभग 50,000 रुपये का है. ऐसे में अब लोगों को चोर से सहानुभूति हो गई कि उसने रमजान के मौके पर किसी की खुशियां नहीं उजाड़ी. बल्कि सीधे अल्लाह के घर से अपनी जरूरत पूरी की.