रूस के राष्ट्रपति वाल्दमीर पुतिन ने शुक्रवार को सऊदी अरब के उप-युवराज मोहम्मद बिन सलमान की जमकर तारीफ की हैं. एक इंटरव्यू के दौरान पुतिन ने कहा कि प्रिंस सलमान बहुत ही भरोसेमंद साथी हैं. जिनके साथ अच्छे समझौते किये जा सकते हैं और वह समझौतों को सम्मानित किया जायेगा.
पुतिन ने प्रिंस सलमान की यह प्रशंसा चीन के हांग्जो सहेर में आयोजित जी-20 सम्मलेन के दौरान की. रूस के डेलिजेंटस यूरी उषाकोव के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन प्रिंस सलमान से सीरिया सम्बंधित मुद्दों पर बात करेगे साथ ही तेल की आपूर्ति फ्रीज प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.
गौरतलब हैं कि पुतिन दुनिया के दुसरे सबसे शक्तिशाली नेता हैं, जिन्होंने सऊदी प्रिंस की खुलकर प्रशंसा की हैं. इससे प[अहले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी खुलकर तारीफ की थी.
Web-Title: Putin praise saudi deputy prince salman
Key-Words: Saudi, Prince Salman, Russia, Putin