दुनिया में बढ़ रहे आतंकी खतरों से निपटने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व में बीस देशों की संयुक्त कमान ने पहला युद्दाभ्यास किया। इस युद्धाभ्यास का नाम ‘नॉर्दर्न थण्डर’दिया गया था। ईराक और सीरिया से आईएसआईएस के खात्मे के लिए सऊदी अरब ने 34 इस्लामिक देशों की संयुक्त कमान बनाने का ऐलान किया था। इन 34 देशों में से अभी 20 ने ही हिस्सा लिया है।
‘गल्फ न्यूज़ डॉट कॉम’ ने समाचार एजेंसी एसपीए के हवाले से लिखा है कि आतंकवाद के खिलाफ गठित की गयी इस संयुक्त कमान में जल-थल और वायु सेना के दस्ते भी शामिल हुए। संयुक्त कमान की अगली बैठक रियाद में अगले महीने होगी। (News 24)
विज्ञापन