अमेरिका: ट्रम्प के खिलाफ 130 महिलाओं ने किया न्यूड होकर प्रदर्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहें रियल एस्टेट बिज़नेसमेन डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ 130 महिलाओं ने न्यूड होकर प्रदर्शन किया.

ये नग्न प्रदर्शन अमेरिका के क्लीवलैंड में ट्रम्प की राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के खिलाफ किया गया. इन महिलाओं ने  एक फोटोग्राफर के कहने पर मिरर लेकर पोज दिए. इस प्रदर्शन के जरिए ये सन्देश देने की कोशिश की गई है कि ट्रम्प व्हाइट हाउस के लायक नहीं हैं.

ये फोटोशूट सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेन्शन शुरू होने से पहले किया गया. इसी कन्वेन्शन में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रम्प को औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना है. क्लीवलैंड में न्यूडिटी अवैध होने के कारण ये फोटोशूट एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर हुआ.

विज्ञापन