बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी आमिर खान (Aamir Khan) के साथ ‘दंगल (Dangal)’ से डेब्यू करने वाली जायरा वसीम ने देश के मौजूदा हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा है।
जायरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘सवाल यह होना चाहिए कि ‘आपको रात को सुकून की नींद कैसे आ जाती है?’ यह नहीं कि ‘आप आम कैसे खाते हैं।’ दरअसल बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी से उनके आम खाने के तरीके को लेकर सवाल किया था।
इससे पहले जायरा वसीम जम्मू-कश्मीर के हालातों पर प्रतिक्रिया देने की वजह से सुर्खियों में थीं। जायरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘कश्मीरी लगातार उम्मीद और कुंठा के बीच जूझ रहे हैं। निराशा और दुःख के स्थान पर शांति का एक झूठ फैलाया जा रहा है। कश्मीरियों की आजादी पर कोई भी पाबंदी लगा सकता है। हमें ऐसे हालात में क्यों रखा जा रहा है जहां हम पर पाबंदियां हैं और हमें डिक्टेट किया जा रहा है।’
The question should’ve been “Aapko raat ko sukoon ki neend kaise aajati hai”. NOT “Aap aam kaise khate hai”. ?
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) February 28, 2020
उन्होंने पूछा, ‘हमारी आवाज को दबा देना इतना आसान क्यों हैं? हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाना इतना आसान क्यों है? हमें अपनी बात कहने और विचार रखने की आजादी क्यों नहीं है? हमारे विचारों को सुने बिना ही उन्हें बुरी तरह खारिज कर दिया जा रहा है। हम बिना किसी डर और चिंता के आम लोगों की तरह क्यों नहीं जी सकते?’
साथ ही जायरा ने लिखा था, ‘क्यों किसी भी कश्मीरी की जिंदगी उम्रभर मुश्किलों, पाबंदियों और परेशानियों में गुजरती है, इसे इतना आम क्यों बना दिया गया है? ऐसे हजारों सवाल हमारे जहन में उठते हैं। सरकारें हमारे इन सवालों के जवाब देना तो दूर इन्हें सुनना भी नहीं चाहती। हमारी शंकाओं और अटकलों पर विराम लगाने की थोड़ी सी भी कोशिश नहीं करती।’