जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने और उसका बंटवारा करके केंद्र शासित प्रदेश बाने के ऐलान के बाद बॉलीवुड में आमिर खान के साथ फिल्म ‘दंगल (Dangal)’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम का रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल, उन्होने ट्वीट कर कहा, ‘ये भी गुजर जाएगा…कश्मीर।’ बता दें कि ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी है।
This too shall pass! #Kashmir
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) August 4, 2019
वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस अतिवादी फैसला बताया है। उन्होने लिखा, यह अतिवादी फैसला है लेकिन समय की जरूरत है!! सिर्फ यही उम्मीद करती हूं कि कश्मीर सुरक्षित रहे! ऐतिहासिक दिन।’
It’s a radical desicion but need of the hour!! Only hope Kashmir stays safe !#historicalday https://t.co/kANQx3xWPt
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) August 5, 2019
वहीं एक्ट्रेस गुल पनाग ने सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे ‘अविश्वसनीयसाहसिक कदम’ बताया है। घोषणा के सार्वजनिक होने के कुछ मिनटों बाद ही अभिनेत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, “370 गया! यह वास्तव में साहसिक कदम है। गुड लक .पीएमओ इंडिया, एचएमओ इंडिया।”
इसके बाद गुल ने ट्वीट किया, “मुझे आशा है कि अब आम कश्मीरियों का जीवन भविष्य में बेहतर होगा। और अब उनकी कनेक्टीविटी बहाल होने से हम जान सकेंगे कि वे क्या कहना चाहते हैं। हैशटैग 370 खत्म।”
लड़के/लड़कियों के फोटो देखकर पसंद करें फिर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें