BCCI ने किया युसूफ पठान को सस्पेंड, नहीं खेल पाएंगे IPL

yusu

yusu

भारतीय टीम से बाहर चल रहे टीम इंडिया के ऑलराउंडर युसुफ पठान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया है. जिसके चलते वे अब IPL नहीं खेल पाएंगे.

पिछले साल हुए डोप टेस्ट में फ़ैल पाए जाने पर बीसीसीआई ने पठान को सस्पेंड किया है. दरअसल, पठान के सैम्पल में प्रतिबंधित पदार्थ टरब्यूटेलाइन पाया गया था. इस पदार्थ को स्पोर्ट्समैन के लिए लेना निषेध है.

इस बारें में युसुफ पठान ने अपनी तरफ से बयान जारी कर सफाई देते हुए कहा है कि मैं गले के इन्फेक्शन के लिए एक सीरप ले रहा था, जिसमें यह प्रतिबंधित पदार्थ था. उन्होंने अपना केस सामने रखने की अनुमति देने के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया कहा.

इस बारें में बीसीसीआई का कहना है कि युसूफ ने ब्रोजिट नामक दवा का सेवन किया था और इसमें प्रतिबंधित पदार्थ मिला होता है. इस प्रकार की चीजें लेने के लिए अनुमति की जरुरत होती है और युसूफ पठान ने ऐसी कोई अनुमति नहीं ली और दवा का सेवन किया.

विज्ञापन