अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की बेहतरीन एक्टिंग से सजी थ्रिलर ‘वजीर’ को देखने वाले काफी दर्शकों ने सराहा है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे के दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कुल 5.57 करोड़ रुपए की कमाई की। यह फिल्म 2016 की पहली रिलीज है। फिल्म के बिजनेस को आगे के दिनों में रफ्तार मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इसे देखने वाले दर्शक इसकी सराहना कर रहे हैं। फिल्म के कारोबार से जुड़े तरन आदर्श ने शनिवार को ट्वीट करके इस फिल्म के बिजनेस की जानकारी दी। ओवरसीज में इस फिल्म ने 4.07 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस तरह से पहले दिन का पूरा कलेक्शन 9.64 करोड़ रुपए है।
बता दें कि अभिजात जोशी और विधु विनोद चोपड़ा की लिखी फिल्म की स्क्रिप्ट की काफी तारीफ हो रही है। बिजॉय नांबियार के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में अदिति राव हैदरी भी हैं, जिन्होंने फरहान की पत्नी की भूमिका निभाई है।
#Wazir Fri ₹ 5.57 cr. India biz. Picked up at premium plexes. Sat and Sun biz crucial… Overseas: ₹ 4.07 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) 9-जनवरी-2016
Title -Wazir box office collections amitabh farhan starrer film earns rs 5.57 cr on opening day
Keywords -Box Office Collection,Wazir Collection,Friday Box Office Wazir Movie,Amitabh and Farhan Wazir Box Office,Weekend Report wazir Movie