देखे वीडियो: जब अमेरिका में घूमर पर नाची मैच के दौरान चीयर लीडर्स

ghumar

ghumar

संजय लीला भंसाली की फिल्म विवादित फिल्म पद्मावत के घुमर सोंग को लेकर जमकर बवाल हुआ था. वह इन दिनों सात समुन्द्र पार लोगों के सिरों पर एक खुमार बना हुआ है.

अमेरिका में एक मैच के दौरान इस गाने पर चीयर लीडर्स ने जमकर डांस किया. जिसका वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहा है. यूएस में एनबीए मैच के दौरान चीयर लीडर्स ने जमकर परफॉर्म किया.

ध्यान रहे राजपूत समुदाय में घूमर को बड़ा ही पवित्र माना जाता है. इस घूमर नृत्य के दौरान पुरुष तक मौजूद नहीं होते है. यहाँ तक की पहनावा भी शालीन और पूरी तरह से सभ्य होता है.

आप को बता दे कि मध्‍यप्रदेश के रतलाम जि‍ले के जावरा में सेंट पॉल कॉन्‍वेंट स्‍कूल में ‘घूमर…’ गाने पर परफॉर्म करने से भडकी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गाने का विरोध करते हुए स्कूल में तोड़फोड़ की थी.

विज्ञापन