आदिवासी युवक की हत्या को सहवाग ने मुस्लिमों से जोड़ा, सच आया सामने तो मांगी माफ़ी

sahvag

sahvag

बीते दिनों केरल के पलक्कड़ जिले में एक आदिवासी व्यक्ति को एक किलो चावल चुराने के आरोप में स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले को मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. लेकिन जब सामने आया तो फिर मांगी मांगकर मामला रफा-दफा कर दिया.

https://twitter.com/virendersehwag/status/967305291359555584

दरअसल, सहवाग ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि ‘मधु ने एक किला चावल चुराया था. उबैद, हुसैन और अब्दुल करीम की भीड़ ने इस गरीब आदिवासी को मौत के घाट उतार दिया. ये एक सभ्य समाज के नाम पर कलंक है. मुझे शर्म आती है कि ये सब हुआ और किसी को कोई फर्क भी नहीं पड़ता.’

https://twitter.com/MatwaOmprakash/status/967325661785309185

इस ट्वीट में सहवाग ने तीन मुस्लिम आरोपियों के नाम देकर इस घटना को मुस्लिमों से जोड़ने की कोशिश की. जबकि इस हत्याकांड में अब तक पुलिस 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें अन्य संप्रदायों के लोग भी शामिल हैं. ऐसे में जब लोगों ने सहवाग से सवाल किया कि  आप इस भयावह अपराध के पीछे धर्म क्‍यों देख रहे हैं.

https://twitter.com/virendersehwag/status/967428117324320768

इसके बाद सहवाग ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि मैं माफी चाहूंगा कि मुझसे और लोगों के नाम अधूरी जानकारी की वजह से छूट गए मैं इसके लिए तहेदिल से माफी मांगता हूं लेकिन मेरा ट्वीट किसी भी तरह से सांप्रदायिक नहीं था. हत्यारे धार्मिक रूप से अलग भले हों लेकिन हिंसक मानसिकता की वजह से वे एक हैं.

बता दें कि कडूकुम्न्ना निवासी 27 वर्षीय आदिवासी युवक ए.मधु को कुछ लोगों ने गुरुवार शाम को जंगल से पकड़ा था. वे उसे पीटते हुए बाहर लाए और उसे रस्सियों से बांध दिया और उसकी बेदर्दी के साथ पीटाई की गई. इलाज के लिए जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान लोग बचाने के बजाय उसके साथ सेल्फी लेते रहे.

विज्ञापन