बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह जिन्हें अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाना जाता है. लेकिन वे अपने गुस्से को लेकर विवादों में है.
हाल ही में अरिजीत का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने क्रू मेबर्स को अपशब्द कर रहे है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.
दरअसल, इस वीडियो में अरिजीत, रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार का सॉन्ग नादां परिंदे को गा रहे है. लेकिन कुछ लाइन गाने के बाद उनका माइक ठीक से फिक्स न होने के कारण हिलता है. जिसे वे गुस्सा हो जाते है और अपशब्द कहना शुरू कर देते है.
अरिजीत के इस गुस्से के कारण जल्द ही क्रू मेबर्स आता है और माइक एडजस्ट करता हैं. इस वीडियो के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद कुछ यूजर्स ने अरिजीत को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
It seems like voice over … how could one sing so bad … even kid dont say nadan for Nadaa in that song …
— Kshitij Sharma (@Observers_India) January 17, 2018
lmaoooo why does arijit singh sound like @JusReign's impression of an angry Indian uncle in the end https://t.co/4MO7aZF8EB
— Imaan Sheikh ? (@sheikhimaan) January 17, 2018
That accent man! Faacking ? it was adorable!
— Incognito_River (@Incognito_River) January 18, 2018