बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और जॉन अब्राहम आगामी फिल्म ‘ढिशूम’ में साथ नजर आएंगे। वरुण का कहना है कि जॉन उनके ‘बड़े भाई’ हैं। वरुण ने ट्विटर पर एक सवाल-जवाब सत्र में अपने प्रशंसकों व फॉलोअर्स को कुछ सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने उनसे पूछा कि आपको जॉन में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? जवाब में वरुण (29) ने कहा, जॉन अब्राहम मेरे बड़े भाई हैं। उनकी ‘फोर्स’ वन व दो मिल गई हैं। उनके लौटने एवं ‘ढिशूम’ का प्रचार शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता।
वहीं, अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता ने उनसे पूछा कि जैकलिन फर्नांडीज को तीन शब्दों में कैसे बयां करेंगे। जवाब में उन्होंने कहा, जैकलिन, वह बहुत सेक्सी, ऊजार्वान व खुशहाल हैं। ओह माफी चाहूंगा, वह बहुत खुशहाल हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा हैं।